Home न्यूज़ मोहद्दीपुर कंटेनमेंट जोन घोषित, किदवई इंटर कॉलेज के पास 250 मीटर एरिया...

मोहद्दीपुर कंटेनमेंट जोन घोषित, किदवई इंटर कॉलेज के पास 250 मीटर एरिया सील

गोरखपुर। रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज मोहद्दीपुर के पास कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण मरीज मिला है। मरीज मिलने के कारण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में ढाई सौ मीटर एरिया को सील कर दिया गया है।सील किये गए इस एरिया में रहने वाले सभी व्यक्तियों को आवश्यक वस्तुओं सब्जी दूध दवा आवश्यकता अनुसार सदर तहसील के कर्मचारियों एवं मोहद्दीपुर क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन या फ़ोन पर आर्डर देने पर पहुंचाया जाएगा।पहले से शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों के घर आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जाती रही है। तहसील सदर के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।मालूम हो आज रविवार को फिर से 6 नए पेसेंट सामने आ गए। इन मरीजों में शहर के मोहद्दीपुर से भी एक मरीज शामिल है। इन 6 नए मरीज़ों के सामने आने से अब जिले में कुल पॉजिटिव केस 38 हो गए हैं।बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मुंबई से जिले में अलग- अलग स्थानों से आए हैं। मरीजों के सामने आने के बाद सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जहां- जहां मरीज निकले हैं उनके घर गावं के आसपास का एरिया सेनेटाइज कर सील कराया जा रहा है।जिले में कुल संख्या 38 हो गई है जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है। 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। बताया कि अभी 335 सैंपल पेंडिंग है। यानी इन सैम्पलों की जांच होनी है।जानकारी के मुताबिक आज जो केस सामने आए हैं उनमें एक मोहद्दीपुर गुलरिहा के दो युवक बांसगांव के लालपुर से एक युवक सरदार नगर के बेलवा बुजुर्ग व बड़हलगंज के रामपुर डेरवा से एक- एक युवक शामिल हैं।उधर एक साथ 6 नए केस सामने आने के बाद हड़कम्प की स्थिति है। बड़हलगंज के युवक के बारे में यह कहा जा रहा कि वह 9 मई को गोवा से मुंबई होते हुए घर पहुँचा था। उसे पहले से ही खांसी सांस फूलने की तकलीफ थी।

Exit mobile version