बांसगांव में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

387

गोरखपुर, एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा बासगांव के मलांव गांव में राप्ती के तट पर आपदा प्रबंधन माक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इस आयोजन के प्रशिक्षकों ने बताया कि जब कोई आपदा आ जाये तो धैर्य धारण करने में ही समझदारी है. जागरूकता से ही ऐसी आपदा से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है.

Advertisement

मेगा माक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के क्षेत्रीय प्रत्युत्तर केन्द्र गोरखपुर के बचाव दल की टीम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को बाढ़ से पहले और बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद अपनायी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

इस दौरान स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करते हुये बाढ़ आपदा से निपटने व जान माल बचाने की विधि बतायी गयी. डूबते व्यक्ति को पानी में जाकर बचाने का तरीका व बाहर से ही बचाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.

साथ ही पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने से पूर्व प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीके बताये गये.जागरूकता अभियान व मेगा माक ड्रिल का मुख्य लक्ष्य ग्रामीणों में आपदा के प्रति जागरूकता व बाढ़ प्रबंध के बारे में जानकारी प्रदान करना था. जिससे आपदा के समय होने वाली धन जन हानि को कम से कम किया जा सके.