मजदूरी का पैसा खाते में नहीं आने से मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन

312

महाराजगंज। महराजगंज जिले के धानी ब्लाक अंर्तगत ग्राम पंचायत करमहा के कुछ नरेगा मजदूरों के खाते में किये गये कार्य का भुगतान नहीं होने से नरेगा मजदूरों के सामने रोटी की संकंट मंडराने लगा लोगों ने अपनी इस समस्या को समाज सेवी राहुल शर्मा को बताया तो समाज सेवी ने सबसे पहले मजदूरों के भुगतान नहीं होने की जानकारी उच्च अधिकारियों से किया उसके बाद सभी मजदूरों को साथ लेकर धानी ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ को लिखित मांग पत्र सौंप कर मजदूरों के खाते में तत्काल पैसा भेजने का निवेदन किया।

Advertisement

इस दौरान मजदूर जवाहिर असर्फी नेहरू लाल रमाकांत बंसती गुड़िया राजेंद्र रामजन्म सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सुनील प्रजापति