Home न्यूज़ MMMUT ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि, अब 15 तक करें...

MMMUT ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि, अब 15 तक करें अप्लाई

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) सत्र 2020-21 में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर बढ़ा दिया है। अभ्यर्थी अब दिनांक 15 जून को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

एमएमएमयूटी के एडमिशन सेल के इंचार्ज प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी पहले ही सभी एप्लिकेंट को (पीएचडी एवं एमएससी के अतिरिक्त) को एग्जाम सेंटर बदलने के लिए बिना किसी चार्ज के तीन विकल्प ऑनलाइन उपलब्ध करा रहा है।

स्टूडेंट्स अपनी सुविधानुसार एग्जाम सेंटर दिनांक 30 जून तक बदल सकते हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते हुए पहले जारी परीक्षा शहरों में दो नए शहर देवरिया तथा कुशीनगर को भी सम्मिलित कर लिया गया है।

स्टूडेंट्स को प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन 14 जुलाई (पीएचडी के अतिरिक्त) एवं 25 जून 2020 (केवल पीएचडी के लिए) को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। पीएचडी में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई को तथा अन्य सभी कोर्सो में प्रवेश के लिए 25 जुलाई को किया जाएगा।

Exit mobile version