गोरखपुर। गुलरिहा थाने के सरहरी चौकी के नव निर्मित भवन का बुद्धवार को पिपराइच विधायक महेन्द्रपाल सिंह व एसएसपी डा.सुनील गुप्ता ने विधिवत पूजन के बाद फीता काट कर उद्घाटन किया। इससे पूर्व पुलिस कर्मियों ने एसएसपी को गार्ड आफ आनर दिया।
Advertisement
बता दें कि सत्तर वर्ष पूर्व क्षेत्र मे हो रहे अपराधों को देखते हुए एवं गांव मे शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्कालीन गृहमंत्री रहे रामकृष्ण द्विवेदी ने सरहरी गांव मे अपने दौरे के बाद पुलिस चौकी खोलने का निर्देश दिया था जिसके क्रम मे सरहरी मे अस्थाई पुलिस चौकी खोली गई थी।
करीब तीन दशक पूर्व चौकी गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर स्थित पंचायत भवन मे स्थानांतरित हो गया था तथा उसी भवन मे चौकी संचालित हो रहा था
पंचायत भवन वर्ष 1966 का बना होने के कारण चौकी के आरक्षी अपने को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे थे साथ ही कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
इस समस्या देखते हुए सरहरी चौकी प्रभारी धनंजय राय ने क्षेत्र के लोगों एवं पुलिसकर्मियों के सहयोग से नये चौकी भवन का निर्माण कराया है।
भवन जून माह मे सभी सुविधाओं एवं साज सज्जा के साथ बनकर तैयार हो गया जिसका उद्घाटन बुधवार को क्षेत्रीय विधायक महेन्द्रपाल सिंह एवं एसएसपी डा.सुनील गुप्ता ने विधि पूर्वक पूजन के बाद किया।
इस अवसर पर सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मनोज कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक चिलुवाताल संजय कुमार मिश्रा थाने के पुलिस कर्मियों के साथ तथा चौकी इंचार्ज सरहरी धनंजय राय एवं चौकी इंचार्ज भटहट समेत तमाम पुलिस कर्मी के साथ प्रधान पति महेन्द्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अरविन्द सिंह,लालबहादुर सिंह,सुदामा सिंह,बैजनाथ,अशोक कसौधन,जितेन्द्र गुप्ता क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।