मिसकॉल फिर प्यार और आखिरी में मर्डर, पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मिरचाइन टोले के पास बुधवार को सुबह ईट भट्टे के किनारे विवाहिता की डेड बॉडी मिली जिसकी सिर कूच कर हत्या की गई थी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतका के हैंड बैग में मिले सामानों को चेक किया तो पता चला देवरिया जिले के बरहज इलाके की विवाहिता थी जिसका एक बच्चा भी है।
तीन वर्ष पहले आरोपित युवक से बातचीत एक मिसकाल के जरिये शुरू हुई तभी से प्रेम संबंध चलने लगा दोनों कई बार एक दूसरे से मिले थे महिला का मन पति के घर से ऊब चुका था वह प्रेमी के साथ रहना चाहती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता के हत्या में शामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है उसने पुलिस को बताया की महिला उसके साथ रहने की जिद पर अड़ गयी थी।