भाभी जी पापड़ को कोरोना से लड़ने में मददगार बताने वाले मंत्री कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

558

केंद्रीय भारी उद्योग राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस वजह से उन्‍हें शनिवार (8 अगस्त) सुबह एम्‍स ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है।

Advertisement

मेडिसिन विभाग के डॉ नीरज निश्‍चल के नेतृत्‍व में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उन्‍हें कोरोना का हल्‍का संक्रमण है। उन्‍हें शारीरिक रूप से खास परेशानी नहीं है।

60 साल से अधिक उम्र होने के कारण उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई। इस वजह से उन्‍हें एम्‍स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। डॉक्‍टर उनके स्‍वास्‍थ्‍य की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हाल ही में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि पापड़ ब्रांड में शरीर में कोरोनोवायरस के खिलाफ एंटी-बॉडी विकसित करने की क्षमता है।

सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने एक प्राइवेट कंपनी का पापड़ लॉन्च करते हुए कहा था कि इस पापड़ से कोरोना से लड़ने की ऐंटीबॉडी डेवलप होगी।

वायरल वीडियो में मंत्री को कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि आत्मानिर्भर भारत के तहत, एक निर्माता ने ‘भाभी जी पापड़’ नाम से पापड़ बनाए हैं और यह कोरोनावायरस से लड़ने में बहुत मददगार होगा। उन्हें मेरी शुभकामनाएं और मुझे उम्मीद है कि वे सफल होगा।