मौसम विभाग की चेतावनी, कल गोरखपुर सहित इन जिलों में यास तूफान मचा सकता है तबाही

622

गोरखपुर। पूर्वाञ्च में मौसम जल्द ही बदलने वाला है। मई में हो रहे इस मौसम के बदलाव से सभी हैरान हैं लेकिन इसकी वजह मानसून नहीं बल्कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आए दो बड़ी तूफान हैं।

Advertisement

आने वाले दिनों मेंबंगाल की खाड़ी से उठा ‘यास’ तूफान पूर्वांचल को भी अपनी गिरफ्त में ले सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वांचल के आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को इससे अलर्ट करते हुए इससे निपटने की तैयारी करने का सुझाव दिया है।

पूर्वांचल में बढ़ा पारा

इधर, गोरखपुर समेत पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में तेज धूप और नमी के मेल ने पूर्वांचल का हीट इंडेक्स बढ़ा दिया है। नतीजतन उमस भरी गर्मी से लोगों का जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। पर इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं।

गर्मी को शांत करने के लिए बंगाल की खाड़ी में ‘यास’ नाम  के चक्रवाती तूफान की परिस्थितियां तैयार हो गई हैं। यह परिस्थितियां 26 मई तक धूप के लिए ग्रहण बन जाएंगी। 26 से काले घने बादलों के साथ बूंदाबादी का जो सिलसिला शुरू होगा, वह 27, 28 व 29 मई तक बारिश के रूप में जारी रहेगा।

कल ‘यास’ करेगा प्रवेश

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया ‘यास’ के मंगलवार को रफ्तार पकडऩे का पूर्वानुमान है। अध्ययन के मुताबिक बुधवार को 155 से 160 किलोमीटर की रफ्तार से ‘यास’ उड़ीसा के पारादीप पर हिट करेगा।

इसके प्रभाव स्वरूप पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज पुरवा हवाएं चलेंगी। यह हवाएं नमी लेकर आएंगी।

धरातल पर गर्मी की वजह से वह नमी बादलों में तब्दील हो जाएगी। इसके चलते 26 मई से बूंदाबादी शुरू हो जाएगी और फिर 27 से रूक-रूक कर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा जो 29 मई को जाकर थमेगा।

तेजी बढ़ा गोरखपुर का पारा

बीते दिनों अरब सागर के चक्रवाती तूफान ‘टाक्टे’ की वजह से हुई बारिश से गोरखपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था।

इससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी लेकिन बारिश थमते ही गर्मी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

ज्यादा दिक्कत बढ़े हीट इंडेक्स को लेकर है, जिसके चलते 37 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर 40-41 डिग्री सेल्सियस की गर्मी का अहसास लोगों को हो रहा है।