अनानास से शाकाहारी चमड़ा बनाने पर मेघालय के मंत्री जेम्स संगमा को पेटा देगा अवार्ड

369

नई दिल्ली। पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने मेघालय के पर्यावरण और वन मंत्री जेम्स संगमा को शाकाहारी अनानास से बनने चमड़े को बढ़ावा देने के लिए प्रोग्रेसिव बिजनेस कॉन्सेप्ट अवार्ड के विजेता के रूप में चुना है।

Advertisement

जेम्स संगमा का राज्य में किसानों को अनानास के चमड़े के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में अहम योगदान रहा है। शाकाहारी चमड़ा ऐसी सामग्री है जो सामान्य चमड़े जैसी होती है लेकिन यह जानवरों के मांस के बजाए पौधों के किसी भाग से या उत्पाद से बना हुआ होता है।

इसके उत्पादन में किसी भी पशु उपोत्पाद का उपयोग नहीं किया जाता है और यह अनानास के पत्तों के रेशों आदि से बनाया जाता है। अनानास से बने चमड़े को जनवारों की खाल के जितना ही मजबूत और टिकाऊ माना जाता है और दुनिया भर की कई फैशन डिज़ानइन कंपनीयां इसे अपना रही है।

जेम्स संगमा की जलवायु परिवर्तन संग्रहालय खुलने और स्कूल पाठ्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को शामिल करने की भी योजना है।

एक विज्ञप्ति में संगमा के हवाले से कहा गया,

“मेघालय भारत के प्रमुख अनानास उत्पादक राज्यों में से एक है। यह भारत में उत्पादित कुल अनानास में आठ प्रतिशत का योगदान देता है। अनानास राज्य की सबसे महत्वपूर्ण फल फसल है। हम शाकाहारी चमड़े के लिए अनानास पर काम कर रहे हैं।”