लोगों को महामारी के बारे में जागरूक कर गरीब-मजदूरों में बांट रहे मास्क

504

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से सभी लोग परेशान है। सरकार सहित तमाम लोग हर वो कोशिश कर रहे जिससे इस संकट से उभरा जा सके। गोरखपुर की प्रशासन भी लोगों के लिए हर वो काम कर रही जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। इस संकट की घड़ी में कई दानवीर और फरिस्ते भी सामने आए हैं जो जरुरतमंद लोगों के लिए दिन रात काम कर रहे। ऐसे ही हैं गोरखपुर से पूर्व महापौर प्रत्याशी और वरिष्ठ समाजसेवी राहुल गुप्ता। इस संकट की घड़ी में राहुल गुप्ता दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। चाहे वो गरीब को खाना खिलाने का काम हो या फिर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर स्वच्छता से रहना और मास्क का प्रयोग करना।

Advertisement

हर दिन राहुल गुप्ता सुबह अपने घर से लोगों की सहायता के लिए निकल लेते हैं और फिर देर रात घर वापस आते हैं। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए राहुल लगातार लोगों में मास्क बांट रहे हैं। आज राहुल गुप्ता ने गोलघर काली मंदिर के पीछे हरिजन बस्ती में तथा पुर्दिलपुर के क्षेत्रों में गरीब और मजदूर के हाथों में मास्क बांटने का काम किया और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

गोरखपुर लाइव से बातचीत में राहुल गुप्ता ने बताया कि इस संकट की घड़ी में जिससे जितना हो सकता है उतना जरूरतमंदों के लिए जरूर करना चाहिए। उन्होंने हमारे चैनल के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने की अपील की।