स्पार्किंग से मारुति वैन में लगी आग, ग्रामीणों की मदद से पाया गया काबू
देवरिया। सलेमपुर मार्ग पर भारत गैस एजेंसी गोदाम के पास मंगलवार को लगभग 12:00 बजे स्पार्किंग से मारूती वैन मे आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार जो जनपद पीलीभीत के निवासी हैं भाटपार के कुछ मजदूर उनके यहां काम करते हैं चालक मोनू गुप्ता निवासी पूरनपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत अपने मारुति वैन से मजदूरों को छोड़ने के लिए आ रहे थे तभी गाड़ी में स्पार्किंग से आग लग गई।
वहां मौजूद एजेंसी के कर्मचारी तथा गांव के लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सूचना पर अग्निशमन व पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई तब तक आग बुझ चुकी थी।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष भाटपार रानी ने बताया कि इस घटना में चालक के अनुसार गाड़ी का कागज, आधार कार्ड और लगभग 2500 रूपया राख हो गया है। चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक को दे दी है यह घटना छोटका गांव के पास की है ।