फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट के सहारे नौकरी करने वाले कई शिक्षक बहुत जल्द हो सकते हैं बर्खास्त
देवरिया। जिले के परिषदीय स्कूलों में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वाले कुछ और शिक्षक जल्द बर्खास्त हो सकते हैं। एसटीएफ ने कुछ ऐसे शिक्षकों की सूची बीएसए कार्यालय को हाल में सौंपी है। पिछले डेढ़ साल में ऐसे 35 शिक्षक सेवा से बाहर किए जा चुके हैं।
शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े को लेकर जनपद पूरे प्रदेश में चर्चित हैं। कूटरचित अभिलेखों के सहारे नौकरी पाने वाले ऐसे ही कुछ शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर एसटीएफ ने पुष्ट किया।
अब बीएसए कार्यालय की ओर से इन्हें अंतिम नोटिस भेजने की तैयारी हो रही है। निर्धारित तिथि तक इन्होंने पक्ष नहीं रखा तो सेवा समाप्ति तय है। बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि एसटीएफ ने जो भी सूची दी हैं, उसके आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।