शराब खरीदने गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत

611

40 दिन के लॉकडाउन के बाद जब देशभर में कल शराब की दुकान खोलने का आदेश जारी हुआ तो मानों शराब पीने वालों की लॉटरी लग गयी। देश के हर राज्य से जहां की भी तस्वीरें सामने आई वो हैरान करने वाली थी। हर शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ थी। लोग लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे कई जगह तो हालात बेकाबू हुए जहां पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। महाराष्ट्र के पुणे से पर जो खबर सामने आई उसे सुनकर थोड़ा आपको अटपटा सा लगेगा जहां लाइन में लगे लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुणे के देहू गांव में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे. कई घंटों तक लाइन लगाए रहने के कारण लोग थक गए और धक्कामुक्की-कहासुनी शुरू हो गई है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया. इस बीच दुकान मालिक ने शटर गिरा दिया.

Advertisement

शराब की दुकान बंद होते ही लोग गुस्सा हो गए. इसी बीच किसी ने मधुमक्खी के छत्ते पर ईंट मार दिया है. इसके बाद मधुमक्खियों ने दुकान पर खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई और पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, घायलों में एक 41 वर्षीय शख्स भी थी, जो मधुमक्खियों के हमले का सबसे अधिक शिकार हुआ था. उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. शख्स की मौत के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.