महराजगंज: 39 घंटे बाद मिला रोहिन नदी के त्रिमुहानी पुल से गिरा हंटर चालक का शव

436

महराजगंज। जनपद के NH730 पर महराजगज से फरेंदा की तरफ जा रही हंटर जीप रोहिन नदी के पुल का रेलिंग तोड़ बीते बृहस्पतिवार को नदी में गिर गयी थी और चालक अरमान सहित तीन लोग हंटर जीप के साथ नदी में गिर गए थे।

Advertisement

चालक अरमान को छोड़कर बाकी दो लोग नदी से तैर कर बाहर आ गए लेकिन चालाक अरमान का शव नहीं मिला था। अरमान को खोजने के लिए एनडीआरफ व पीएसी की टीम लगातार खोजबीन कर रही थी।

शुक्रवार की सुबह सात बजे से लेकर शाम तक ढूंढने का अभियान चला लेकिन शव नहीं मिला । जो आज दिन शनिवार को 39 घंटे बाद घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर बारातगाढ़ा गांव के पास मिला।

सुबह करीब आठ बजे शव को उतराता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसओ फरेंदा मनीष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कारवाई होगी।