Home न्यूज़ महराजगंज : कृषि बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे सपाई, केंद्र के...

महराजगंज : कृषि बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे सपाई, केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन

महराजगंज। केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों का जमकर विरोध किया।

सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने मोदी सरकार पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि इन कृषि अध्यादेशों को लाकर सरकार किसानों को ठगने का काम किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व चौधरी छोटूराम ने किसानों को साहूकारों के चंगुल से संघर्ष कर निकालने का काम किया, लेकिन अब सरकार जानबूझकर किसानों को फिर से कंपनियों का गुलाम बनाने का काम कर रही है।

कृषि उत्पादन मंडी समाप्त कर किसानों की फसलों को औने पौने दामों पर बिकने के लिए छोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोनो के कहर के बीच भाजपा सरकार आम आदमी, किसान मजदूरों की रीढ़ तोड़ने का काम कर रही है।

सपा इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल को सौंपा गया।

इस ज्ञापन के द्वारा सपाइयों ने किसानों के फसलों के नुकसान की भरपाई, गन्ना किसानों को बकाया शीघ्र हो, बिजली दरों की बढ़ोतरी पर रोक, फर्जी एनकाउंटर पर रोक, लॉकडाउन की अवधि में स्कूलों की फीस मॉफ करने, महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, बेरोजगारी भत्ता, धान खरीद के लिए पर्याप्त केंद्रों की व्यवस्था, वाहन चालकों से पुलिस का जबरन वसूली पर रोक, जिले में बन्द पड़ी चीनी मिलों को चालू कराने आदि की मांग की। इस मौके पर काफी सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version