महिला ने महिला को झांसे में लेकर ठग लिए लाखों के गहने

505

परतावाल। महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परतावल टोला बभनौली की रहने वाली एक महिला को महिला ठग ने अपने झांसे में लेकर ठगी कर ली है। उसने सबसे पहले छोटे बरतनों के बदले बड़ा बरतन देकर महिला को भरोसे लिया और फिर महिला ठग ने पुराने जेवर लेकर महिला को आकर्षक जेवर देने का लालच दिया जिससे महिला उसके बहकावे में आ गई।महिला ठग उसका जेवर लेकर फरार हो गई।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा परतावल के टोला बभनौली के रहने वाले निवासी कृष्णा जायसवाल के यहा 15 दिनों पहले एक महिला आयी और कृष्णा की पत्नी मंजू से अपने आपको एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी बताया और कहा कि जिस कंपनी में वह है वह कंपनी गहनों के बदले एक ही दिन में नये जेवर के साथ बरतन व इलेक्ट्रानिक उपकरण देती है, इसपर मंजू ने पहले उसे एक चांदी की अंगूठी दी जिसके बाद ठग महिला ने दूसरे दिन उसे अंगूठी के साथ -साथ एक बरतन दिया।

इसके बाद मंजू ने उसे पायल दिया तो अगले दिन ही महिला ने पायल के साथ उसे एक कूकर दिया। दो बार सामान देकर ठग महिला ने मंजू का दिल जीत लिया ,और मंजू ठग महिला के झांसे में आ गई। इसके बाद वह ठग महिला दुबारा मंजू से सोने के जेवरात देने पर म्हाने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन व टीवी आदि देने की बात कही। फिर क्या था मंजू लालच में आकर भरोसा करते हुए अपना सोने का हार, मंगलसूत्र, बाली, झुमका, अंगूठी और चांदी के पायल कुल मिलाकर लगभग कुल डेढ़ लाख रुपये के जेवर ठग महिला को सौप दिया। और ठग महिला गुरुवार को आने वादा करके जेवर लेकर चली गई लेकिन वादे के अनुसार गुरुवार को गहने व इनाम लेकर वापस नहीं आई।

गुरुवार को इनाम का आस लगाकर बैठी मंजू ने काफी इंतजार किया लेकिन महिला के वापस न आने पर उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। इसके बाद इसकी सूचना परतावल चौकी प्रभारी को दी गई। परतावाल चौकी प्रभारी रामचरन ने बताया कि महिला की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।