60 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
महाराजगंज। महाराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा से खड्डा रेल मार्ग गुरली खलील नगर के सामने पटरी के बीचो बीच 60 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से खड्डा रेल मार्ग के बीचो-बीच वृद्ध की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोठीभार पुलिस ने छानबीन किया तो उक्त मृतक की पहचान लालमन यादव पुत्र राजा यादव उम्र 60 वर्ष ग्राम गुरली खलील नगर टोला के रूप में हुई।
खबर लिखे जाने तक एसआई राम शंकर चौधरी मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी बना रहे थे।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक आंख से स्पष्ट देख नहीं पा रहा था व साथ ही साथ कान से बहरा बताया जा रहा है। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह व सुरेश कुमार यादव भी मौजूद रहे।