महराजगंज: नहर खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के, पुलिस ने कब्जे में लिया

616

महराजगंज। विकास खण्ड बृजमनगंज क्षषेत्र के ग्राम सभा सोनाबन्दी मे चल रहे सरयू परियोजना नहर की खुदाई के दौरान करीब 4 किलो प्राचीन सिक्के निकले।

Advertisement

सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। घड़ा सहित सिक्कों को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।

मालूम हो कि क्षेत्र में इन दिनों सरयू नहर परियोजना के दौरान काम चल रहा है। विकास खंड क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा सोनाबन्दी के पश्चिम नहर की खुदाई के दौरान बुधवार को एक धातु का छोटा सा पात्र निकला।

इस पात्रपर गांव के ही मूलचंद नामक व्यक्ति की नजर पड़ गई। पात्र को तोड़कर देखा गया तो उसमें छोटे छोटे आकार के प्राचीन सिक्के निकले।

लोगों ने इसकी सूचना बृजमनगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पात्र सहित सिक्कों को कब्जे में ले लिया।

इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि एक घड़ा मेंं करीब 4 किलो पुराने छोटे छोटे आकार के सिक्के बरामद हुए है। जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कर्यवाई में लगी हुई है।