कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास ने भी दीप जलाया
गोरखपुर। 9 PM 9 Minute पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को देशवासियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दीप जलाकर एकजुटता प्रदर्शित की। रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मन्दिर के महंत रविंद्र दास ने भी दीप जलाकर इस महामारी से लड़ाई में अपनी मौजूदगी दिखाई।
Advertisement
![](https://livegorakhpur.com/wp-content/uploads/2020/04/img_20200405_2249491975119516776058019-1-1024x556.jpg)
इस दौरान उनके साथ मन्दिर के अन्य पुजारी भी सोशल डिस्टनसिंग मेंटेन किये मौजूद रहे।