सीबीएसई और आईसीएससी पैटर्न पर होगी मदरसों की शिक्षा व्यवस्था
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार दिन प्रतिदिन मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक तौर पर विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग मदरसों की शिक्षा पर प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
Advertisement
अब एनसीईआरटी की किताबों से मदरसों में भी पढ़ाई होगी मदरसों के शिक्षकों की भी नए पैटर्न पर ट्रेनिंग होगी। साथ ही मुंशी, मौलवी, आलिम, फाजिल कक्षाओं के नाम भी बदलेंगे।
सराकर का प्रयास है कि कंप्यूटर साइंस, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित विषयों की पढ़ाई पर भी जोर दिया जाय।