मशहूर “अमूल मिल्क” के प्लांट पर लखनऊ प्रशासन ने की छापेमारी

295

लखनऊ। अमूल मिल्क के प्लांट पर लखनऊ प्रशासन की छापेमारी।

Advertisement

दूध व दुग्ध उत्पादों के 9 नमूने संग्रहीत किये गए।

औषधि प्रशासन लखनऊ की टीम द्वारा चकगजरिया स्थित अमूल मिल्क के प्लांट पर छापेमारी कार्यवाही।

अमूल फुल क्रीम मिल्क,अमूल टोंड मिल्क,अमूल फ्लेवर्ड मिल्क,अमूल पनीर,अमूल बटर,आइसक्रीम वनीला ,आइसक्रीम स्ट्रावेरी,आइसक्रीम बादाम व अमूल दही के लिए गए नमूने।

नमूनों को विश्लेशण के लिए प्रयोगशाला भेज गया।

जाँच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।