महाराजगंज। निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा पकौली कला, कटहरी खुर्द मे इंटरलॉकिंग एवं मनरेगा में बिना काम कराएं लाखों रुपए के गबन का मामला कल उजागर हुआ था। गोरखपुर लाइव ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था।
मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने 3 सदस्यों की जांच टीम बनाकर निचलौल वीडीओ प्रमेंद कुमार पांडे को तत्काल प्रभाव से लगले आदेश तक हटा दिया है।
इंटरलॉकिंग एवं मनरेगा के अंतर्गत लाखों रुपए गबन के आरोप में ठेकेदार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस घोटाले में शामिल मोनू उर्फ सतीश पाण्डेय और जय महाकाल ट्रेडर्स पर धोखाधड़ी एवं गबन का मुकदमा दर्ज किया गया। जांच होने तक नौतनवा के बीडीओ अनिल कुमार यादव ही निचलौल खण्ड विकास का कार्यभार देखेंगे।
बता दें कि इंटरलाकिंग एवं मनरेगा के अंतर्गत निचलौल ब्लाक के पकौली कला एवं कटहरी खुर्द जहां बिना कार्य कराये संबंधित अधिकारियों द्वारा लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसका खुलासा होने पर महराजगंज के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
डीडीओ ने स्वयं जाकर मौके पर कामों का निरिक्षण किया। डीडीओ द्वारा मनरेगा के अंतर्गत अनियमिता पायी गई।
जिलाधिकारी महराजगंज ने मामले का संज्ञान लेते हुए निचलौल बीडीओ को तत्काल प्रभाव से हटाकर डीडीओ विभाग में संबद्ध किया गया है। जांच टीम द्वारा जाचं कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।