उत्तर प्रदेश में 1 जून से खुलेगा लॉकडाउन लेकिन गोरखपुर समेत 20 जिलों में अभी कोई राहत नहीं
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के कराण करीब चार हफ्तों से चल रहा लॉकडाउन (Lockdown) अब खत्म होने वाला है। हालांकि गोरखपुर और देवरिया समेत प्रदेश के 20 जिलों मे फिलहाल कोई ढील नहीं होगी। अन्य जिलों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
नए निर्देशों के मुताबिक 1 जून से सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। वहीं, शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दुकानें खुलने के दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके साथ ही वीकेंड लॉकडाउन पहले की ही तरह जारी रहेगा।
इन जिलों में नहीं होगा अनलॉक
गाइडलाइन में कहा गया है कि जिन जिलों में रविवार तक 600 कोरोना केस हैं, वहां कोई छूट नहीं दी जाएगी। मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फर नगर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया वह जिले हैं जहां लॉकडाउन कोरोना के मामलों को देखते हुए जारी रहेगा।