किराना मंडी में 14 जुलाई तक लॉकडाउन, सभी दुकाने रहेंगी बंद
गोरखपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है। गोरखपुर किराना कमेटी पदाधिकारियों ने मंगलवार को किराना कमेटी के संरक्षक व महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में एक आपात बैठक की।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पूर्वांचल के सबसे बड़ी किराना मंडी साहबगंज को 9 जुलाई से 14 जुलाई तक बंद रखेंगे।
महापौर सीताराम जायसवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ाता जा रहा है। किराना मंडी में पूर्वांचल के व्यापारी आते हैं, आज मंडी का अधिकांश हिस्सा कोरोना के चपेट में आ गया है। इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे प्रभावकारी उपाय है।