कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब में लगा कर्फ्यू दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन चार घंटों के लिए दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चार मई से 16 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू रहेगा, लेकिन सवेरे सात से 11 बजे तक लोग दुकानें खोल सकेंगे।
इस दौरान लोग घरों से बाहर निकलकर खरीदारी कर सकेंगे, लेकिन मास्क लगाना अनिवार्य होगा। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।
पंजाब में कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंपी।
अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नीति आयोग की रिपोर्टों का हवाला देते हुए देश और राज्य में कोरोना संक्रमण के भयावह आंकड़े पेश किए हैं।
कमेटी ने नीति आयोग के हवाले से कहा है कि 31 मई के बाद तो हालात इतने खराब हो जाएंगे कि कोविड-19 के रोज 3680 केस सामने आएंगे।