लॉकडाउन 2.0 : यूपी रोडवेज की बसें भी 3 मई तक के लिए बंद
लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा 3 मई तक लॉग डाउन को बढ़ाए जाने के बाद से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सभी बसों का संचालन 3 मई तक के लिए बंद करने का फैसला किया है।
Advertisement
यूपीएसआरटीसी का कहना है कि राज्य की सभी परिवहन सेवाएं लॉक डाउन समाप्त होने तक बंद रहेंगी अगर कहीं विशेष परिस्थितियों में जिला प्रशासन को बस की आवश्यकता होगी तो लिखित अनुरोध के बाद जिला प्रशासन को बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे पहले भारतीय रेलवे भी 3 मई तक अपनी यात्री सेवाओं को निलंबित कर चुका है। रेलवे सिर्फ मालगाड़ीया चलाकर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में जुटा हुआ है।