हाटा बाज़ार पीएचसी केन्द्र पर जमा पानी देख स्थानीय विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

609

सुमित चंद, हाटा बाजार। गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जमा मोहल्ले का गंदा पानी को देखकर स्थानीय विधायक डॉ0 विमलेश पासवान ने नाराजगी जाहिर की।

Advertisement

दौरे पर पहुंचे विधायक को लोगों ने बताया कि हाटा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्माणाधीन फोरलेन के अधिकारियों के द्वारा हास्पिटल के सामने से गुजरने वाले नाले को फोरलेन के जद मे आने के कारण उसको पाटकर रोड बना दिया गया।

उस नाले के एवज मे एन एच आई द्वारा हास्पिटल और फोरलेन के बीच से सिर्फ 15 मीटर नाला निर्माण कराने के बाद बाकी नाला निर्माण के अधिकांश जगह खोदाई कराकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण मोहल्ले का पानी हास्पिटल के आस पास लग रहा है।

ग्रामीणों ने विधायक से बताया कि एन एच आई के पीडी साहब ने आश्वासन दिया था कि मानसून आने के पहले काम हो जायेगा।

विधायक डॉ0 पासवान ने एन एच आई के पीडी सी.एम द्विवेदी से दूरभाष पर बात कर एक सप्ताह में कार्य को पूर्ण करने को कहा जिससे जनसमस्या का समधान हो सके।