कल से शुरू होगा लाइसेंस रिन्युअल का काम, RTO ने की तैयारी
गोरखपुर। स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के बाद संभागीय परिवहन कार्यालय में सोमवार से लाइसेंस के नवीनीकरण एवं द्वितीय प्रति का कार्य शुरू हो जाएगा। नवीनीकरण के लिए 251 लाइसेंस पेंडिंग हैं। नवीनीकरण का काम शिफ्टों में 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
आरटीओ में 251 नवीनीकरण के आवेदन पेंडिंग हैं जिन्हें प्रतिदिन 51 लाइसेंस बनाकर 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी।
पहला चरण सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरा चरण 12:30 से 2:30 बजे एवं अंतिम चरण तीन से पांच बजे के बीच होगा। सभी चरणों में 17-17 लाइसेंस बनाए जाएंगे। लॉकडाउन से पूर्व नवीनीकरण के लिए जो भी आवेदन किए गए थे उन सभी आवेदनों का निरस्त कर दिया गया है।