कल से शुरू होगा लाइसेंस रिन्युअल का काम, RTO ने की तैयारी

604

गोरखपुर। स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के बाद संभागीय परिवहन कार्यालय में सोमवार से लाइसेंस के नवीनीकरण एवं द्वितीय प्रति का कार्य शुरू हो जाएगा। नवीनीकरण के लिए 251 लाइसेंस पेंडिंग हैं। नवीनीकरण का काम शिफ्टों में 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement

‌आरटीओ में 251 नवीनीकरण के आवेदन पेंडिंग हैं जिन्हें प्रतिदिन 51 लाइसेंस बनाकर 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी।

पहला चरण सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरा चरण 12:30 से 2:30 बजे एवं अंतिम चरण तीन से पांच बजे के बीच होगा। सभी चरणों में 17-17 लाइसेंस बनाए जाएंगे। लॉकडाउन से पूर्व नवीनीकरण के लिए जो भी आवेदन किए गए थे उन सभी आवेदनों का निरस्त कर दिया गया है।

आवेदन निरस्त होने के साथ ही आवेदकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। आवेदक को फिर से नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा। लेकिन उन्हें आवेदन की फीस नहीं देनी होगी। पुराने फीस पर ही उनका नया आवेदन हो जाएगा।

आरटीओ ने बताया कि लॉकडाउन के पहले स्लॉट बुक करा चुके आवेदकों के स्थायी लाइसेंस बनाने का काम आठ जून से शुरू हो चुका है। अब जबकि स्थायी लाइसेंस का काम अंतिम चरण पर हैं इससे पूर्व रिन्युअल एवं डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस का काम अपर परिवहन आयुक्त के निर्देश पर सोमवार से शुरु होगा।