महाराजगंज में मृत अवस्था में मिला तेंदुआ, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

709

महाराजगंज। महराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज में रविवार की सुबह वनकर्मियों ने एक तेंदुए का क्षत विक्षत शव बरामद किया है। घटना स्थल पर बाघ के पदचिन्ह मिले है। आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने ही तेंदुए को अपना शिकार बनाया है। वनकर्मियों को कुछ ग्रामीणों से सूचना मिली कि जंगल मे एक तेंदुए का शव नजर आया है। इसके बाद शिवपुर रेंजर उमाशंकर लाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने शव ढूंढना शुरू किया। लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिलने पर वनकर्मी लौट गये।

Advertisement

पुनः रविवार की भोर में दोबारा वन कर्मी जंगल की तरफ गए, जहां सुबह शिवपुर रेंज के अंतर्गत बीट संख्या-54 के कम्पार्ट संख्या- दो में तेंदुए का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।

डीएफओ पुष्प कुमार के ने कहा कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

रिपोर्ट: शेषमणि पांडेय