देर शाम गोरखपुर प्रशासन ने जारी की शहर के किराना स्टोर्स की अपडेटेड लिस्ट

704

गोरखपुर। जिला प्रशासन लॉकडाउन घोषित होने के बाद से लगातार इस बात की कोशिश कर रहा है कि आम जनता को रोजमर्रा की जरूरत है कैसे उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है।

Advertisement

[pdf-embedder url=”https://livegorakhpur.com/wp-content/uploads/2020/03/गोरखपुर-महानगर-किराना-स्टोर्स-लिस्ट-अपडेटेड-27-मार्च.pdf” title=”गोरखपुर महानगर किराना स्टोर्स लिस्ट (अपडेटेड) 27 मार्च”]

गोरखपुर प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि छोटे दुकानदार पास बनवाने के लिए अपने दुकानों का ब्यौरा दे रहे हैं और पास जाने के बाद अपने फोन स्विच ऑफ कर ले रहे हैं। इससे प्रशासन को काफी दिक्कतें आ रही हैं।

हालांकि प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है किसी भी तरह जनता को रोजमर्रा की जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाए। उम्मीद है जल्द ही व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

आज भी इस संदर्भ में अधिकारियों के बैठकों का दौर दिन भर चलता रहा। देर शाम तक मंथन के बाद जिला प्रशासन द्वारा गोरखपुर शहर के किराना स्टोर्स के नई अपडेटेड लिस्ट जारी की गई। अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद है इससे लोगों को सहूलियत होगी।

गोरखपुर महानगर किराना स्टोर्स की अपडेटेड लिस्ट प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें