बीती रात तीन घरों में चोरी कर चोरों ने नवागत थानाध्यक्ष कप्तानगंज का किया स्वागत

435

बस्ती जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने नगर, कप्तानगंज, रुधौली सहित कई थानाध्यक्षों के तबादले किए गए कप्तानगंज के नवागत थानाध्यक्ष ने अभी चार्ज लिया नही था कि बीती रात थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में लैब असिस्टेंट सहित तीन घरों में चोरी कर चोरो ने उनका स्वागत किया है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी लैब असिस्टेंट योगेश मिश्रा के घर के बगल लगे जंगले की सरिया को काट कर चोरो ने घर मे घुस कर अंदर दूसरे कमरे में सो रहे लोग के कमरे का दरवाजा अंदर उसे बंद कर घर में चोरी की।

पीड़ित योगेश मिश्रा की माने तो चोरों ने करीब 3 लाख रुपये के जेवर तथा एक लाख रुपए नगद सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए तथा इसी गांव के रहने वाले उमेश के घर का भी बगल से जंगला तोड़ घर मे घुस गए और करीब 80 हजार के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।

वही उमेश के घर के बगल के रहने वाले श्रीनिवास के घर मे भी दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुस कर अलमारी का लॉक तोड़ कर समान उलट-पुलट कर दिया और जब उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो वह भाग गए घटना की सूचना पर पहुँची कप्तानगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव ने बताया की तहरीर मिली मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय