कश्मीर में शहीद वीर सपूत चंद्रबदन शर्मा को दी गई अंतिम विदाई

416

महराजगंज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया के रहने वाले चंद्र बदन शर्मा कि बीते शनिवार को कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।

Advertisement

वही सैनिक के गांव सिसवनिया में बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन सैनिक चंद्र बदन को शहीद का सम्मान दिलाने के लिए सैनिक के गांव प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था।

जिला प्रशासन व जम्मू कश्मीर में तैनात कर्नल ब्रजेश द्विवेदी मनाने में लगे थे। आखिरकार प्रशासन के मनाने के बाद परिजन व ग्रामीण अपने वीर सपूत चंद्रबदन शर्मा को अंतिम विदाई दी।

इस इस अवसर पर वहां उपस्थित हर किसी की आखों में आँसू दिखे। बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्र से जुटे स्थानीय लोग अपने वीर सैनिक चंद्रबदन को अंतिम विदाई देने के लिये उपस्थित रहे।

अंतिम संस्कार के दौरान घाट पर भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा। परिजनों को मनाने के बाद सैनिक चन्द्रबदन शर्मा का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।