डीडीयू में एडमिशन के लिए चॉइस लॉक करने का आज है लास्ट डेट

748

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश की काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनी अंतिम चरण में है। अभ्यर्थियों को अपने मनपसंद कॉलेज यानी चॉइस लॉक करने की आज अंतिम तिथि है। उसके बाद चॉइस के आधार पर कॉलेज अलॉट किए जाएंगे और एडमिशन की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

Advertisement

प्रो राव ने बताया कि रविवार च्वायस लॉक का आखिरी दिन है। 23 जून की मध्यरात्रि तक अभ्यर्थी अपने पसंद के कॉलेजों के विकल्प भर सकते हैं। इसके बाद उसे यह अवसर प्राप्त नही होगा।

बीएससी नर्सिंग, फिजियोथिरेपी तथा एमएलटी के लिए नहीं होगा चॉइस लॉक

उन्होंने बताया कि बीएससी नर्सिंग, फिजियोथिरेपी तथा एमएलटी के पाठ्यक्रम के अभ्यर्थियों को च्वायस लॉक नही करना है। नर्सिंग पाठ्यक्रम सिर्फ गुरु गोरक्षनाथ नर्सिंग कालेज में संचालित होता है जबकि शेष कोर्सेज पैसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथिरेपी में चलेंगे। इन दो कोर्सेज में प्रवेश 26 जून से होंगे।

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं के दूसरे दिन 2471 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन टेस्ट में शिरकत की। कल की तरह आज भी सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुई।

यह जानकारी देते हुए प्रवेश समन्वयक प्रो राजवन्त राव ने बताया कि आज प्रातः सत्र में एमएमएससी (कृषि) , एमएससी (भौतिकी),एमएससी ( माइक्रोबायोलॉजी) , एलएलएम तथा एम ए (हिन्दी) की ऑनलाइन परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें कुल 1471 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1226 उपस्थित रहे।