महाराजगंज में छापेमारी में भारी मात्रा में देशी शराब व उपकरण बरामद

946

महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा कस्बे में स्थित एक शराब व्यवसाई के घर छापामारी में तीस पेंटी शराब 20 लीटर स्प्रीट व लगभग 1000 से उपर शराब की खाली बोतल तथा शराब बनाने का उपकरण पनियरा पुलिस ने बरामद किया है। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार पनियरा कस्बा निवासी पन्नेलाल जायसवाल की दो दुकान देशी शराब की है जो एक गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज के शिवपुर चौराहे पर तथा दूसरा पनियरा थाना क्षेत्र के चौरी चौराहे पर स्थित है।

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पन्नेलाल जायसवाल शराब की सप्लाई अपने घर से ही 80 रुपये शीशी लेकर ब्लैक में बेचते थे जो पनियरा पुलिस खूब जानती थी लेकिन कोई कार्रवाई पनियरा पुलिस द्वारा नहीं की गयी जिससे किसी ने जिले के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी अधिकारियों के निर्देश पर पनियरा पुलिस ने छापेमारी किया जिससे बड़ी सफलता हाथ लगी।

छापेमारी के दौरान उपजिलाधिकारी आर बी सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार , आबकारी स्पेक्टर जिलाजीत व थानाध्यक्ष पनियरा आनंद कुमार शुक्ला व बड़ी मात्रा में पुलिस मौजूद रहीं। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 30 पेंटी शराब, 20 लीटर स्पीट व हजारों की संख्या में खाली शीशी वह अन्दर उपकरण बरामद किया गया है वहीं पन्नेलाल जायसवाल वह उनके पुत्र राहुल जायसवाल को गिरफ्तार भी किया गया है। अभी कार्रवाई चल रही है इनके उपर जो भी धारा बनता है सब लगेगा किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायेगा।