NH 28 पर भू माफियाओं का राज, अवैध रूप से बना दे रहे हैं सड़क

469

रत्नेश पाण्डेय, गोरखपुर। जिले में भू माफियाओं का आतंक इस क़दर बढ़ गया हैं कब किसकी जमीन कैसे और कहाँ बेच दें ये किसी को नही पता। चाहे सड़क हो या न हो, बिलजी हो या न हो, रेरा रजिस्ट्रेशन हो या न हो। कहीं भी अनधिकृत रूप से सड़क बना कर दलाल जमीन बेच रहे हैं। जिम्मेदार भी आंख बंद किये हुए हैं।

Advertisement

गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने फोरलेन बाईपास पर सारे नियमों को तोड़कर जहाँ चाह रहे बैरिकेटिंग काटकर सड़क बना ले रहे हैं। जबकि नियमतः फोरलेन बाईपास पर कहीं भी कट नही हो सकता है। उसी अनाधिकृत सड़क का लालच दिखा कर भू माफिया गैर कानूनी तरीके से लोगों को प्लाट बेच रहे हैं। जानकारी के अभाव में लोग जीवन भर की गाढ़ी कमाई इन भू माफियाओं के चक्कर में फंसा दे रहे हैं।

इतना ही नही सोनबरसा, कुसम्ही, माडापार, रामनगर करजहा क्षेत्रों में फोरलेन के डिवाइडर तोड़कर अवैध रूप से रास्ते भी खोल दिए गए हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।