परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में बीती रात चोरों घर मे ताला तोड़ कर जम कर किया लूट और इस घटना घरवालो को पता भी नही चल पाया।
बताया जा रहा है कि ग्रामसभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में इरफानुल्लाह खान (रईस) के घर मे छत पर बने रूम जिसमे इनके बेटे व बहु रहते है।
बहु के मायके चले जाने के कारण बेटा कल रात अपने रूम में नही सोया ब्लकि नीचे के रूम में सो गया। परन्तु किसी काम से दिन में बेटा छत के ऊपर अपने उस रूम में गया तो नजारा देख कर सन्न रह गया।
रुम में समान बिखरा पड़ा था। उसने फौरन अपने घर वालो को बुलाया घरवाले भी रूम को देख कर सन्न रह गए।
रूम का दरवाजा खुला था, अन्दर आलमारी और लॉकर का ताला भी टूटा हुआ मिला। लॉकर में रखा सारा जेवरात जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये थे वे सभी जेवरात भी गायब थे।
समान सारा रूम में बिखरा पड़ा था। इस घटना को सुन कर अगल बगल लोग देखने लगे तो घर के दक्षिण तरफ के पीछे जूतों के निशान पाये गए।
घर के लोगो ने इसकी जानकारी तुरन्त 112 नम्बर पर दी। मौके पर पहुचे 112 की टीम ने तहकीकात किया और थाने पर आ कर शिकायत दर्ज कराने को कहा।
थाना अध्यक्ष विजय राज सिंह को घटना से अवगत करा दिया गया है थाना अध्यक्ष ने जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।