कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मिला नए टर्मिनल का सौगात, संपन्न हुआ भूमि पूजन

618

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया और जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। इंटरनेशनल मानकों को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का काम शुरू कर दिया है।

गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक और निर्माणाधीन कुशीनगर एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने नई टर्मिनल बिल्डिंग का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया की ये एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, इसलिए यहां की सुरक्षा व्यस्था, यात्रियों को रुकने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की होनी चाहिए।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। तीन महीने के भीतर इस टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो जाएगा जिसके बाद यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग के स्थान पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। जर्मन तकनीकी से बनने वाली इस टर्मिनल बिल्डिंग की लागत लगभग 26 करोड़ रुपए है।