योगी हुए नाराज, कुशीनगर में अधिकारियों पर गिरी गाज

449

कुशीनगर में रविवार को गोरखपुर मंडल के कुशीनगर, देवरिया व महराजगंज जिलों की समीक्षा में सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त रहे। चार घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार तथा नकारापन बर्दाश्त नहीं नहीं होगा।

Advertisement

खराब परफार्मेंस के कारण जहां उन्होंने महराजगंज के सदर एसडीएम सत्यम मिश्र को हटाने के लिए डीएम महराजगंज को निर्देशित किया।

वहीं कुशीनगर के पडरौना व तमकुहीराज के बिजली एक्सईएन को हटाने का फरमान सुनाया। देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के सीएमओ व डिप्टी सीएमओ से खराब प्रदर्शन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय समीक्षा के दौरान कुशीनगर को एक विश्वस्तरीय पर्यटनस्थली बनाने के लिए कार्य करने को कहा।

पौधरोपण, संचारी रोग व स्कूल चलो अभियान को जनांदोलन बनाने का निर्देश दिया। कहा कि थाना, तहसील, विकास खण्डों को संवेदनशील बनाकर कार्य किया जाए तथा उद्योग बंधु की बैठकें भी नियमित रूप से हों। सभी अधिकारी जन प्रतिनिधियों को भी सुनें तथा उनके पत्रों पर समुचित कार्रवाई करें और उससे अवगत भी कराएं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पालिथीन एवं थर्मा कोल के खिलाफ अभियान जारी रहे। इनके दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया जाये। शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी शौचालयों की जियो ट्रेडिंग 15 दिनों के अन्दर पूरा कराया जाये तथा लगातार बने हुए शौचालयों का निरीक्षण करते हुए उन पर इज्जतघर भी लिखवाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि जेई-एईएस से किसी की मौत होती है तो जिला प्रशासन के साथ डीपीआरओ भी जिम्मेदार होंगे। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 15 दिनों के अन्दर गोल्डन कार्ड का वितरण कर लिया जाए।