बड़ा हादसा: कोलकाता के माझेरहाट में गिरा पूल

352

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के माझेरहाट में एक पुल गिर गया है। जानकारी के मुताबिक, पुल के मलबे के नीचे बहुत सारे लोग और गाड़ियां दब गईं हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। अभी तक यह घायलों या मरनेवालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

Advertisement

ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस पुल के बगल कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है। बताया गया है कि यह पुल बेहाना-इकबाल इलाकों को आपस में जोड़ता है। पुल गिरने से उसपर मौजूद गाड़ियां भी फंस गई हैं