जानिए गोरखपुर में कोरोना के मरीजों का कहां होगा इलाज

462

गोरखपुर। कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारियां और तेज हो गई हैं। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अलग से 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से जगह ढूंढने को कहा गया है। अगर गोरखपुर में कोई मरीज मिलता है तो उसको इलाज के लिए महराजगंज भेजा जाएगा।

Advertisement

महराजगंज में अगर मरीज ज्यादा हो जाएंगे तो फिर उन्हें चरगांवा गोरखपुर में भर्ती कराया जाएगा।बस्ती और महराजगंज मिलाकर 14 मरीज कोरोना संक्रमण के मिल चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे ने तैयारी तेज कर दी है।

विभागीय अफसरों का कहना है कि हर चुनौती से निपटने की तैयारी है। नए कोरोना अस्पताल के लिए शहर और उसके आसपास जगह ढूंढने की जिम्मेदारी सभी विभागों को दी गई है। इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती किए जाएंगे।

इससे पहले चरगांवा में 30 बेड का अस्पताल बनाया गया है, जबकि जिला अस्पताल में आठ बेड का वेंटीलेटर वार्ड है।

जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ एके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जैसे ही जगह मिलेगी, वैसे ही 100 बेड का कोरोना अस्पताल बनाया जाएगा।

यह निर्णय शासन की ओर से लिया गया है।