गोरखपुर में परचून की दुकान वाले के बेटे का हुआ अपहरण, 1 करोड़ की मांगी फिरौती
गोरखपुर। योगी सरकार प्रदेश में भले ही अपराध कम करने या खत्म करने के तमाम दावे कर रही हो मगर हकीकत क्या है ये प्रदेश में हो रही लगातार घटनाओं से साफ पता चल रहा है। कानपुर, गोंडा में हुई अपहरण के बाद अब ऐसा ही मामला मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी आया है। यहां एक परचून की दुकान लगाने वाले के बेटे का अपहरण कर किडनैपरों ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी है।
इस अपहरण की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच तथा एसटीएफ की टीम सक्रिय हो गई हैं। तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पिपराइच थाना क्षेत्र के कक्षा छह के छात्र के अपहरण के मामले मे पुलिस ने मुर्गा कारोबारी, सिम बेचने वाले दुकानदार और प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है।
पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव निवासी 14 वर्ष के बलराम गुप्ता को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है। रविवार दोपहर बाद उसके घर पर फिरौती का फोन आने के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच के अलावा एसटीएफ टीम को भी लगाया गया है। जंगल धूसड़ से एक मुर्गा कारोबारी, मोबाइल सिम बेचने वाला दुकानदार और एक प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। इसके अलावा बलराम के साथ खेलने वाले दोस्तों से भी बात कर जानकारी ली गई है।