खिचड़ी मेला की तैयारियां जोरों शोरों पर, प्रशासन मुस्तैद..

417

गोरखपुर।

Advertisement

पूरे विश्व में प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर के खिचड़ी मेला में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। जिसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने भी प्रशासन को मेले के लिए बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए हैं। मकर संक्रांति के दिन पूरे पूर्वांचल का सबसे बड़ा मेला कहे जाने वाले खिचड़ी मेला का आयोजन गोरखपुर के गोरखनाथ मन्दिर में किया जाता है जिसमें दूर-दराज कई राज्यों से लोग भगवान गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं।

आपको बता दें कि पूर्वांचल का सबसे बड़ा मेला खिचड़ी मेला गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर सदियों से लग रहा है। इस मेले की खासियत यह है कि देश विदेश से भी सैलानी यहां आते हैं। खास तौर पर विदेशी पर्यटक नेपाल देश से आते हैं। मंदिर प्रबंधक का कहना है कि मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं मकर संक्रांति के अवसर पर देश के कोने कोने के अलावा विदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं।

नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की संख्या में यहां लोग आते हैं। यहां पर क्षेत्र की जनता के साथ महीने भर चलने वाला मेला लोगों के लिए मनोरंजन और आकर्षण का केंद्र बना रहता है। इस मेले की खासियत यह है कि प्रदेश के हर कोने से व्यवपारी यहां आते हैं और अपनी दुकानों का स्टाल भी लगाते हैं। प्रदेश की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कंपनियां अपना यहां पर प्रचार-प्रसार करती हैं।

इस मेले की निगरानी खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते हैं। यह मेला जिला प्रशासन के लिए युद्ध स्तर पर काम करता है बड़ी संख्या में सुरक्षा बल उपस्थित रहते हैं।