कर्बला में दफन किए गए ताजिए…
हाटाबाजार।
गगहा थाना क्षेत्र में मोहर्रम का जुलूस और ताजिया अकीदत के साथ निकाला गया । इस दौरान ताजिएदारो ने हुसैन की याद करते हुए खूब करबत दिखाए । ताजिया जुलूस मेंहदिया से निकल कर हटवा , मंगलबाजार , गगहा मुख्यबाजार होते हुए मस्जिद पंहुचा और मस्जिद से उठकर कर्बला गया ।कस्बे में 7 बड़े ताजियों के साथ ही दर्जनों ताजिए निकाले गए । वही गगहा क्षेत्र के अतायर, मझगांवा, बड़गो, हाटाबाजार ,कोठा,जमीन भीटी,टिकरी ,नर्रे,भटौरा ,बाऊपार, बासुडिहा,गजपुर ,में शान्ति पूर्वक जुलूस निकाला गया।वही जमीनभीटी में ताजियेदारों द्वारा अखाड़े में कला प्रदर्शनी के माध्यम से करतब दिखाए जा रहे ।उस दौरान डियूटी पर मुस्तैद गगहा थाना के एस आई योगेश यादव वहीं कांन्सटेबल इंन्दल यादव को अखाड़े की तरफ से सम्मानित किया गया। इस दौरान गगहा पुलिस पूरी तरह मुश्तैद थी ।।सभी पुलिस कर्मियों की मानिटरिग गगहा थाना के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय कर रहे थे ।