एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है तो वहीं कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां पर कोरोना को मात दी जा रही है। ऐसे ही लिस्ट में अब सिंगर कनिका कपूर का नाम भी जुड़ गया है।
सिंगर कनिका कपूर के फैंस और परिजन के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कनिका कपूर की छटी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव है।
बता दें कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) लखनऊ से कोरोना के छठे टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
याद दिला दें कि 20 मार्च को कोरोना का संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद से उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई चल रहा था।