शिकायत कर्ता की शिकायत पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल
बस्ती। शिकायत कर्ता की शिकायत पर स्कूल देखने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया नन्द किशोर कलाल। क्षेत्रीयें लेखपाल को कार्य में लापरवाही बरतने पर किया संस्पेंड।शिकायतकर्ता ने एमपीएस ग्लोबल स्कूल की बाउंड्री चकमार्ग पर बने होने की किया था शिकायत।
Advertisement
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया नंदकिशोर कलाल ने मौके पर जाँच मे पाया की चकमार्ग को स्कूल के संस्थापक ने कर लिया है बाउंड्री के अन्दर।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया नंदकिशोर कलाल ने स्कूल संस्थापक को 24 घन्टे के अन्दर चकमार्ग पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का दिया अल्टीमेट।