जिओ ने जीता सबसे तेज़ स्पीड का खिताब

441

रिलायंस जियो अगस्त में सबसे तेज 4G स्पीड देने वाली कंपनी के रूप में उभरी है, जिसके नेटवर्क पर औसत डाउनलोडिंग स्पीड 22.3 एमबीपीएस रही है, जबकि आइडिया सेल्यूलर सबसे ज्यादा अपलोड स्पीड वाली कंपनी बनकर उभरी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।

Advertisement

ट्राई द्वारा मायस्पीड पोर्टल पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड उसके प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल की तुलना में दोगुनी दर्ज की गई। भारती एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 10 मेगाबाइट प्रति सेकंड रही।
जुलाई तथा अगस्त के बीच आइडिया 4जी नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड सपाट 6.2 एमबीपीएस रही, जबकि अगस्त में वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड में सुधार हुआ और यह 6.7 एमबीपीएस रही, जबकि जुलाई में यह 6.4 एमबीपीएस रही थी। दोनों कंपनियों ने अगस्त के अंत में अपने विलय की घोषणा की थी।