मुंडन संस्कार समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने खुलेआम की फायरिंग..
शेषमणि पांडेय
निचलौल।
महराजगंज जनपद के निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष के घर आयोजित मुंडन संस्कार समारोह में उनके बेटे ने खुलेआम अपने असलहे से फायरिंग किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पुरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी रोहित सिंह सजवान ने थानाध्यक्ष निचलौल को मामले की जांच कर दोषी छात्र नेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 11 नवंबर को निचलौल के एक मैरिज हाल में स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया के बड़े बेटे अमलेश मद्धेशिया जो एक अध्यापक हैं इनके पुत्र अक्षत एवं पुत्री ईशानी का मुंडन संस्कार था।