गोरखपुर में ज्वेलरी, कपड़े, फुटवियर की दुकानें नहीं खुलेंगी, जिला प्रशासन ने हाथ खड़े किए
गोरखपुर में ज्वेलरी शॉप, कपड़े की दुकानें, फुटवियर, अटैची बैग, स्टूडियो आदि दुकानें 31 मई बंद ही रहेंगी। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने दो टूक कहा है कि इससे पहले किसी भी सूरत में कोई नई छूट नहीं दी जाएगी।
व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन से मुलाकात की। डीएम को ज्ञापन देकर अपनी बातें रखीं। शहर के व्यवसायियों ने बाकी जिलों का उदाहरण देकर यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार दुकानें खोलने की मांग की।
आपको बता दें कि गोरखपुर में सराफा, रेडीमेड गारमेंट, फुटवियर, अटैची बैग, स्टूडियो लैब आदि की दुकानों को खोलने के लिए अनुमति नहीं है।