देहरादून में जेट एयरवेज द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जहाँ जेट एयरवेज का विमान 9W-676 लगभग 200 से ज्यादा यात्रियों जोकि देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से गुवाहटी जा रहा था वो यात्रियों के सामानों को एयरपोर्ट पर छोड़ यात्रियों को ले उड़ा. इस घटना के बाद जेट एयरवेज द्वारा गलती भी नहीं स्वीकार की गयी और तो और यात्रियों के लिए गुवाहाटी में भी जेट एयरवेज के द्वारा यात्रियों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है.
आपको बता दें कि जेट एयरवेज के कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे है और देशभर में लगभग 20 विमाने ही उड़ान भर रही हैं फिर भी जेट एयरवेज द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. गुवाहाटी पहुँचे यात्रियों से जब हमारी बात हुई तो उनका कहना था कि विमान कंपनी द्वारा ये बड़ी लापरवाही है, उन्होंने बताया कि हमारा सब सामान देहरादून एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया गया.
उसमें हमारे तमाम जरुरी कागजात हैं अगर सामान गायब होता है तो कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा. वहीं जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने गुवाहाटी पहुंचे यात्रियों से उनसे पूछ कर सामान की गिनती कर उन्हें रसीद थमाया है. वहीँ इस मामले पर जेट एयरवेज के अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं.