लखनऊ। चोरी की गाड़ियों पर कंडम वाहन के चेसिस नंबर लिखकर उनके रजिस्ट्रेशन पेपर के आधार पर गाड़ियों को बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का लखनऊ पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। कमिश्नर सुजीत पांडेय ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह शातिर गिरोह यूपी के साथ नेपाल, बिहार और दिल्ली में भी सक्रिय था।
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) June 21, 2020
गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पजेरो, बीएमडब्ल्यू समेत 50 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत करीब पांच करोड़ है। आरोपितों में भोजपुरी फिल्म का कलाकार भी है। गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को पचास हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।
चिनहट पुलिस ने 5 जून को वाहन जांच के दौरान एक लावारिस कार बरामद की थी। जांच में पता चला कि कार कैसरबाग के नासिर खान की है और 2013 मॉडल की है। थाना प्रभारी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में उसके चेसिस और इंजन नंबर की जांच कराई।
पता चला कि गाड़ी पर पड़ा नंबर फर्जी है और यह कार 5 जून को ही गोमती नगर से चुराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया।
गिरफ्तार आरोपितों में अमीनाबाद का मॉडल हाउस निवासी नासिर खान, हुसैनाबाद रामगंज का रिजवान, कानपुर की विश्वबैंक कॉलोनी बर्रा का श्यामजी जायसवाल, आलमनगर रामनगर का विनय तलवार और रामनगर थाना क्षेत्र आलमबाग का मोइनुद्दीन खान शामिल हैं।